106 Views

चार दिग्गज कंपनियां लेकर आ रही आईपीओ, हो सकता है कमाई का मौका

नई दिल्ली, 31 जुलाई। अगस्त महीना शेयर बाजार में पैैसा लगाने वालों के लिए शानदार अवसर बनकर आ सकता है। इस महीने में चार दिग्गज कंपनियां आईपीओ लेकर आ रही हैं, जरूरत है बस सोच समझकर इनमें निवेश करने की। अगस्त में देवयानी इंटरनेशनल, विंडलास बायो जैसे दिग्गज कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए खुलने वाले हैं।

4 अगस्त को लाॅन्च होने वाले आईपीओ में पिज्जा हट, केएफसी और कोस्टा कॉफी की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी देवयानी इंटरनेशनल का नाम शामिल है। इसके अलावा इसी दिन विंडलास बायो, कृष्णा डायग्नोस्टिक और एक्सारो टाइल्स के आईपीओ भी आ रहे हैं। एक दिन में ही निवेशकों के पास चार आईपीओ कंपनियों में निवेश का मौका मिलेगा। देवयानी इंटरनेशनल का आईपीओ निवेश के लिए 4 अगस्त को खुलेगा और 6 अगस्त को बंद होगा। देवयानी क्विक रेस्टोरेंट सर्विस सेगमेंट की कंपनी है, इसकी फ्रेंचाइजी में केएफसी , पिज्जा हट जैसे आउटलेट हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top