74 Views

कोरोना का राजनीति पर असर, बंगाल में अब 30 मिनट से ज्यादा नहीं होगी रैली

कोलकाता। लगातार बढ़ते कोरोना के प्रकोप का असर अब बंगाल की राजनीति पर भी पड़ गया है। पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। अब राहुल गांधी के बाद टीएमसी प्रमुख और बंगाल सीएम ममद बनर्जी ने भी ऐलान किया है कि वह बाकी चरणों के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगी। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि ममता बनर्जी अब कोलकाता में चुनाव प्रचार नहीं करेंगी। डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया, ‘बंगाल चुनाव को लेकर सीएम ममता बनर्जी अब कोलकाता में प्रचार नहीं करेंगी। वह प्रतीकात्मक तौर पर शहर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सिर्फ एक बैठक करेंगी। बाकी सभी जिलों में भी उन्होंने चुनावी रैलियों का समय घटा दिया है। अब वही सिर्फ 30 मिनट की रैली करेंगी।’ इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, ‘कोरोना को देखते हुए, मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियां रद्द करने का निर्णय लिया है। अब यदि कोरोना के मामलों की बात करें तो बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस के कुल 8 हजार 419 नए मामले रिपोर्ट किए गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top