520 Views

कनाडा के आसमान में दिखी नीली रोशनी, परमाणु हमला समझ घबरा गए लोग

ओटावा: कनाडा के अल्बर्टा में आसमान में ऐसी घटना घटी, जिसे देख वहां के लोग घबरा गए। अचानक लोगों को आसमान में एक नीली रोशनी दिखाई दी जिसे लोगों ने शुरूआत में परमाणु हमला समझ लिया । हालांकि कुछ समय बाद ही पता चला गया कि ये एक उल्कापिंड था। इस उल्‍टा पिंड से आग का गोला इतना बड़ा बना कि इसे अमेरिकी सीमा से लेकर आर्कटिक सर्कल तक देखा गया। इन इलाकों में लगे कई सिक्यॉरिटी कैमरों में यह घटना कैद हो गई। इसकी एक वीडियो भी वायरल हो रही है, इस वीडियो में इतनी तेज रोशनी देखी गई कि रात का अंधेरा काला आसमान भी चमक उठा। इंटरनेशनल मीटियर ऑर्गनाइजेशन के पास उल्कापिंड देखे जाने की 300 से ज्यादा फोन कॉल की गईं। यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा के ऐस्ट्रोनॉमर डॉ. क्रिस हर्ड ने कनाडाई रेडियो स्टेशन 630 को बताया कि कोई स्पेस रॉक हमारे वायुमंडल में दाखिल हो गई और घर्षण की वजह से जल उठी। ल्कापिंड ऐस्टरॉइड का ही हिस्सा होते हैं। किसी वजह से ऐस्टरॉइड के टूटने पर उनका छोटा सा टुकड़ा उनसे अलग हो जाता है जिसे उल्कापिंड हते हैं। जब ये उल्कापिंड धरती के करीब पहुंचते हैं तो वायुमंडल के संपर्क में आने के साथ ये जल उठते हैं और हमें दिखाई देती एक रोशनी जो शूटिंग स्टार यानी टूटते तारे की तरह लगती है लेकिन ये वाकई में तारे नहीं होते। अब बात करते हैं कि सारे उल्‍टापिंड जल उठते हैं तो जबाव है नहीं। कुछ बड़े उल्कापिंड बिना जले धरती पर लैंड भी करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top