106 Views

ऐन मौके पर सपना चौधरी का कॉन्सर्ट रद्द होने पर बवाल, पथराव में 3 घायल

लखनऊ। हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ के आशियाना पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। सपना पर आरोप है कि उन्होंने समय देने के बावजूद तय कार्यक्रम को रद्द कर दिया। सपना के अलावा कार्यक्रम के पांच आयोजकों पर भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। दरअसल, शनिवार को आशियाना के स्मृति उपवन में ‘डांडिया नाइट्स विद सपना चौधरी’ कार्यक्रम रखा गया था। इस लाइव कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए 99 रुपए से लेकर ढाई हजार रुपये तक के टिकट रखे गए थे। हलवासिया मार्केट स्थित ग्लैमरस इंडिया इंटरटेनमेंट द्वारा कराए जा रहे इस कार्यक्रम की तैयारियां भी सुबह से ही चल रही थीं। शाम होते-होते कार्यक्रम स्थल पर हजारों की संख्या में भीड़ जमा हो गई। रात 10 बजे तक मंच से घोषणा होती रही कि सपना चौधरी कुछ ही देर में पहुंच रही हैं, लेकिन कुछ देर के बाद बताया गया कि सपना का कार्यक्रम रद्द हो गया है। कार्यक्रम रद्द होने की घोषणा होते ही भीड़ बेकाबू हो गई और पथराव शुरू कर दिया। एसपी ईस्ट सहित आला पुलिस अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू पाया। इस पथराव में 3 लोगों के घायल होने की भी खबर है। इस बीच कार्यक्रम के आयोजक मौके पर से भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में सपना चौधरी तथा पांच आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। सूत्रों के मुताबिक, सपना का आयोजकों से कुछ विवाद हुआ, जिसके बाद उन्होंने कार्यक्रम रद्द कर दिया। आशियाना थाने के इंचार्ज राकेश कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top