95 Views

आईफोन से ट्वीट करना पड़ा महंगा, वेतन कटा और डिमोशन भी हुआ

नई दिल्ली। हुवावे के दो कर्मचारियों को आईफोन द्वारा अपने ऑफिशियल अकाउंट से नववर्ष की शुभकामनाएं देना भारी पड़ गया। कंपनी ने आईफोन से ट्वीट करने को लेकर न सिर्फ दोनों कर्मचारियों के वेतन में कटौती की, बल्कि उनका डिमोशन भी कर दिया। ब्लूमबर्ग न्यूज को मिले एक इंटरनल मेमो के मुताबिक दोनों कर्मचारियों के वेतन में से 5,000 युआन (730 डॉलर) काट लिया गया और सिंगल लेवल का डिमोशन कर दिया गया। दोनों में से एक कर्मचारी हुवावे की डिजिटल मार्केटिंग टीम का हेड था। हुवावे ने हालांकि इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हुवावे ने अपने मेमो में कहा, ‘कर्मचारियों को सप्लायर्स और पार्टनर्स के सख्त प्रबंधन को अवश्य जानना चाहिए। यह घटना हमारी प्रक्रियाओं और प्रबंधन में खामी को जाहिर करता है।’ उल्लेखनीय है कि कथित तौर पर बैंक फर्जीवाड़े को लेकर हुवावे की मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) मेंग वांझू को कनाडा में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद अमेरिका ने उनके प्रत्यर्पण की मांग की है। मेंग की गिरफ्तारी के बाद से चीन और अमेरिका के बीच संबंधों में तल्खी और बढ़ गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top