89 Views

अमेरिका ने फाइजर की वैक्सीन को माना पूर्ण सुरक्षित, दिया फुल अप्रूवल

वॉशिंगटन,24 अगस्त। अमेरिका ने फाइजर कि कोरोना वैक्सीन को पूर्ण सुरक्षित मानते हुए सोमवार को पूरी तरह से मंजूरी दे दी । इस टीके को ऐसे वक्त में फुल अप्रूवल मिला है जब देश कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा खतरनाकर डेल्टा वेरिएंट का सामना कर रहा है।
फाइजर और बायोएनटेक की साझेदारी में तैयार किए गए टीके को अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से पूरी तरह मंजूरी मिल गई है। अब फाइजर को अमेरिका में सबसे सुरक्षित वैक्सीन माना जा सकता है।
अमेरिका में दिसंबर महीने से फाइजर वैक्सीन का इमरजेंसी इस्तेमाल शुरू हुआ था और तब से अब तक 20 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। एफडीए के वर्किंग कमिश्नर जेनेट वुडकॉक ने कहा, ‘जनता इस बात का पूरा भरोसा कर सकती है कि यह वैक्सीन सुरक्षा, असर और क्वालिटी के हाई स्टैंडर्ड को पूरा करती है जो एफडीए को किसी उत्पाद को मंजूर करने के लिए जरूरी होते हैं।’
फाइजर के अनुसार अमेरिका इस वैक्सीन को फुल अप्रूवल देने वाला पहला देश बन गया है और कंपनी के सीईओ अल्बर्ट बूर्ला ने एक बयान में उम्मीद जताई कि यह फैसला हमारे टीके में लोगों के भरोसे को बढ़ाने में मदद करेगा जहां लोगों की जान बचाने के लिए हमारे सामने बेस्ट ऑप्शन वैक्सीनेशन ही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top