90 Views

अपनी फिल्म ‘हिम्मतवाला’ को बैड लक मानती थीं श्रीदेवी!

मुम्बई। बॉलिवुड में 80 के दशक की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही ‘हिम्मतवाला’ ने श्रीदेवी को सफलता की नई ऊचाइयों पर पहुंचा दिया था। हालांकि एक किताब में दावा किया गया है कि श्रीदेवी इस फिल्म का हिट होना अपने लिए ‘बैड लक’ मानती थीं। इस किताब में श्रीदेवी के एक इंटरव्यू को कोट किया गया है।

दरअसल 1987 में दिए गए एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने कहा था कि वह हिंदी में अपनी पहली हिंदी हिट फिल्म ‘हिम्मतवाला’ की सफलता से खुश नहीं थीं। उन्होंने कहा, ‘तमिल फिल्मों में दर्शक मुझे नैचरल तरीके से ऐक्टिंग करते हुए देखना पसंद करते थे। लेकिन हिंदी फिल्मों में काफी ग्लैमरस दिखना पड़ता है और इनमें काफी मसाला होता है। इसे मेरा बैड लक ही मानिए कि हिंदी में मेरी पहली हिट फिल्म एक कमर्शल फिल्म (हिम्मतवाला) थी।’  श्रीदेवी ने इंटरव्यू में कहा, ‘जब मैंने ‘सदमा’ में कैरक्टर रोल किया तो फिल्म फ्लॉप हो गई। इसके बाद लोग मुझे केवल ग्लैमरस रोल में ही मेरी कास्टिंग करने लगे। लेकिन एक दिन मैं लोगों को यह साबित कर दूंगी कि मैं ऐक्टिंग भी कर सकती हूं।’ श्री देवी पर यह किताब ललिता अय्यर ने लिखी है। अय्यर ने लिखा है, ‘जब 80 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री अपने बुरे दौर से गुजर रही थी तब श्रीदेवी ही इंडस्ट्री में ‘हीरो नंबर 1′ के तौर पर सामने आई थीं। लोग अमिताभ बच्चन को देखकर दुखी हो चुके थे। उसी समय में श्रीदेवी ने फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया।’ किताब में कहा गया है कि हालांकि श्रीदेवी की हिंदी उस समय अच्छी नहीं थी और लोग उन्हें बाहरी समझते थे लेकिन फिर भी अपनी फिल्मों के बलबूते उन्होंने अपनी जगह उत्तर भारतीय सिनेमा में भी बना ली।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top