व्हिटचर्च। स्टूविल के इलाके में वार्डन रोड और अरोरा रोड के पास जंगल के इलाके में तकनीकी मुश्किलों के कारण हैलिकाप्टर क्रैश हो गया। इसमें पायलट की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हेलिकॉप्टर मे कोई और यात्री नहीं था। इस दुर्घटना की जाँच ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने अपने हाथ मे ले ली है।
193 Views