कोच्चि। केरल के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश की कोशिश करने वाली बीएसएनएल की कर्मचारी रेहाना फातिमा का तबादला शहर के पलारीवत्तोम टेलीफोन एक्सचेंज में कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, रेहाना अब तक स्थानीय बोट जेटी ब्रांच की कस्टमर सर्विस यूनिट में काम कर रही थीं। इसी बीच मंगलवार को अधिकारियों ने उनके तबादले का आदेश जारी किया। सूत्रों के मुताबिक, कस्टमर सर्विस यूनिट में टेक्निशियन के रूप में काम कर रही फातिमा का मंगलवार को पलारीवत्तोम टेलीफोन एक्सचेंज में तबादला कर दिया। तबादले के बाद उन्हें इस एक्सचेंज में पब्लिक रिलेशंस का काम नहीं करना होगा। हालांकि रेहाना के तबादले की वजह को लेकर बीएसएनएल ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
बीते शुक्रवार को रेहाना फातिमा ने आईजी के साथ करीब 250 पुलिसकर्मियों के सुरक्षा घेरे में मंदिर में प्रवेश की कोशिश की थी लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। मंदिर में घुसने का प्रयास करने वाली महिला पत्रकार कविता जक्कल और उन्हें मंदिर के बाहर से ही लौटना पड़ा। इस घटना के बाद फातिमा के कोच्चि स्थित घर में कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ भी की। पूरे घटनाक्रम के बाद सबरीमला कर्म समिति ने मंगलवार को पलारीवत्तोम के बीएसएनएल दफ्तर तक विरोध मार्च कर फातिमा के निष्कासन की मांग की थी। केरल मुस्लिम जमात काउंसिल ने भी फातिमा को धार्मिक भावना आहत करने का आरोप लगाते हुए मुस्लिम समुदाय से निष्कासित कर दिया था।