113 Views

शिल्पा शेट्टी ने बताया सलमान खान को डेट करने का सच

मुम्बई बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान और हॉट दीवा शिल्पा शेट्टी ने ‘दस’, ‘गर्व: प्राइड ऐंड ऑनर’, ‘औजार’, ‘फिर मिलेंगे’, ‘शादी करके फंस गया यार’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। इन दोनों ही ऐक्टर्स के बीच काफी फ्रेंडली रिलेशन भी है। हालांकि कुछ सालों पहले ऐसी चर्चाएं थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इन चर्चाओं के ऊपर इन दोनों ने ही कभी भी कोई कॉमेंट नहीं किया। अब कई सालों बाद फाइनली शिल्पा शेट्टी इस मामले पर खुलकर बोली हैं।

हाल में शिल्पा ने ‘डेक्कन क्रॉनिकल’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि एक बार सलमान आधी रात को उनके घर पर आए थे। इस दौरान अगर वह सोई हुई होती थीं तो सलमान उनके पिता के साथ एक या दो ड्रिंक लेते थे। शिल्पा ने कहा, ‘हम लोग ऐसे कभी डेट पर नहीं गए। उन दिनों ऐक्टर्स आपस में बहुत अच्छे रिश्ते रखते थे।’ शिल्पा ने आगे कहा, ‘सलमान बहुत शांत, केयर करने वाले और डाउन टू अर्थ व्यक्ति हैं। मुझे याद है कि जब मेरे पिता गुजर गए तो सलमान मेरे घर पर आए थे और सीधे बार टेबल पर चले गए। वहां वह अपना सिर नीचे रखकर रोने लगे थे।’ बता दें कि शिल्पा ने 22 नवंबर 2009 को शादी कर ली थी। इसके बाद से ही यह कपल एक खुशहाल जिंदगी बिता रहा है। शिल्पा और राज का एक बेटा वियान है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top