मुम्बई। तनुश्री-नाना पाटेकर विवाद में धीरे-धीरे लगभग पूरी इंडस्ट्री अपनी राय रखती नजर आ रही है। निर्देशक विपुल शाह इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के प्रमोशनल इवेंट पर पहुंचे, जहां उन्होंने तनुश्री-नाना मामले पर कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के अंदर एक और इंडस्ट्री चलती है, जहां इस तरह के सारे गलत स्कैम होते हैं। विपुल शाह ने कहा, ‘मेरा मानना है कि इस तरह के किसी भी संवेदनशील मामलों में जिस इंसान को पूरी सच्चाई न पता हो उसे कभी भी अपनी प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए। क्योंकि इसमें दो लोग इन्वॉल्व हैं, ऐसे में सही जानकारी के अभाव में आप किसी एक आदमी के साथ नाइंसाफी कर रहे होते हैं। मुझे लगता है इस मामले में तुरंत पुलिस की जांच होनी चाहिए। जांच के बाद जो भी सच्चाई सामने आए हमें उसके साथ खड़े भी होना चाहिए। जांच से पहले कहीं कुछ, पढ़-सुन और देखकर कोई जजमेंट बनाकर बोलना बिल्कुल भी ठीक नहीं है।’
वह आगे कहते हैं, ‘मैं हमेशा एक बात कहता हूं कि फिल्म इंडस्ट्री के अंदर दो इंडस्ट्री हैं। एक इंडस्ट्री है जो ईमानदारी से काम करने वाले कलाकारों, निर्देशकों और तकनीकी आर्टिस्टों की है, यहां इस तरह की घटनाएं नहीं होती हैं। एक जो दूसरी इंडस्ट्री है, वहां हर तरह का स्कैम होता है और यह सारी वारदातें वहीं होती हैं। आप कभी यह नहीं सुनते हैं कि किसी बड़े फिल्मकार या ऐक्टर ने ऐसा कुछ गलत किया है, अगर ऐसा होता तो रोज छपता। इक्का-दुक्का अपवादों को छोड़ दें तो ईमानदारी से काम करने वालों के पास इस तरह के गलत स्कैम के लिए समय ही नहीं है। इंडस्ट्री में धोखा-धड़ी करने वालों की एक अलग दुनियां है। कोशिश करते हैं कि उस दुनियां में कोई लड़की न फंसे।’
10 साल पहले अभिनेत्री तनुश्री ने फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर पर गलत ढंग से छूने और बदतमीजी करने का आरोप लगाया था। हफ्ते तक यह घटना उस समय भी खूब खबरों में रही, लेकिन किसी पर कोई ऐक्शन नहीं लिया गया था। बाद में तनुश्री ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी और वह अमेरिका में सेटल हो गई थीं। सालों बाद भारत लौटीं तनुश्री से एक बातचीत के दौरान मी टू अभियान के तहत सवाल पूछा गया, तब एक बार फिर से यह पूरा मामला सामने आ गया। इस बार इस मुद्दे पर बॉलिवुड के कई बड़े सितारे तनुश्री का सपॉर्ट भी कर रहे हैं।