95 Views

लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार ने लगाया गोता, सेंसेक्स में 294 अंकों की गिरावट, निफ्टी 98 अंक टूटा

मुंबई। शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गहरा गोता लगाकर बंद हुआ है। मंगलवार को सेंसेक्स 294.84 अंक (0.78%) जबकि निफ्टी 98.85 अंक (0.87%) टूटकर क्रमशः 37,290.67 और 11,278.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा कमजोर होनेवाले शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा (16.03%), बलरामपुर चीनी (11.33%), यूनियन बैंक (9.11%), इंडियन बैंक (8.33%) और आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स (8.07%) आदि शामिल हैं। वहीं, निफ्टी पर एसबीआई के शेयरों में 4.10%, इंडियबुल्स हाउसिंग फाइनैंस में 3.57%, टाटा मोटर्स में 3.46%, हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 3.06% जबकि बजाज ऑटो के शेयरों में 2.96% की गिरावट आई। इससे पहले शेयर बाजार सुबह मामूली गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 9.64 अंकों की गिरावट के साथ 37,575 पर खुला, जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 5.20 अंकों की गिरावट के साथ 11,372 पर खुला।
इससे पहले सोमवार को बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 505.13 अंक (1.33%) टूटकर 37,585.51 जबकि निफ्टी 137.45 पॉइंट्स (1.19%) की कमजोरी के साथ 11,377.75 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा टूटनेवाले शेयरों में अशोका बिल्डकॉन (6.08%), क्वालिटी (4.88%), रेडिंग्टन (4.56%), आईसीआईसीआई प्रूडेंशल (4.37%) और बाटा इंडिया (4.33%) जबकि निफ्टी पर बजाज फाइनैंस के शेयर 2.85%, इन्फ्राटेल के 2.80%, टाइटन के 2.80%, सन फार्मा के 2.54% और बजाज फाइनैंस सर्विसेज के 2.53% तक कमजोर हो गए। सोमवार को सूचना और प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों को छोड़कर सभी सेक्टर्स में शुरुआत में मंदी दिखी। ऐक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कंपनियों में गिरावट ने सेंसेक्स को कमजोर किया। इसके साथ ही बैंक निफ्टी के भी टूटने की खबर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top