110 Views

राहुल गांधी ने मिशन-2019 के समीकरणों पर टटोली नब्ज

इलाहाबाद. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को बम्हरौली एयरपोर्ट पर नेताओं से मिशन-2019 की कामयाबी की रणनीति पर गुफ्तगू की. उन्होंने मध्यप्रदेश विस चुनाव के अलावा आगामी लोस चुनाव के समीकरणों पर जानकारी लेने के साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि और राफेल सौदे पर आंदोलन का फीडबैक लिया. उन्होंने हाल में ही बालसन चौराहे से हटाई गई पं. जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर भी नेताओं से पूछा. कांग्रेसियों ने हस्तक्षेप के बाद दोबारा पास में ही एडीए की ओर से प्रतिमा लगा दिए जाने की जानकारी दी.

बम्हरौली एयरपोर्ट पर सुबह करीब 10 मिनट के दौरान राहुल ने यूपी और एमपी के कांग्रेस नेताओं से चुनावी समीकरणों के साथ ही महंगाई और राफेल सौदे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार की घेरेबंदी का फीडबैक लिया. सुबह 10:40 पर एयरपोर्ट पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष की अगवानी मध्यप्रदेश से आए वरिष्ठ नेता कम नाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा पूर्व राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी समेत दर्जन भर से अधिक नेताओं ने की. बुकें भेंट कर नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत किया. राहुल ने कमलनाथ और ज्योतिरादित्य से एमपी चुनाव के समीकरणों पर चर्चा की. साथ ही प्रमोद तिवारी ने उन्हें बताया कि डीजल-पेट्रोल की मूल्य वृद्धि से बढ़ी महंगाई और राफेल डील पर उनकी अगुवाई में हो रहे आंदोलन को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. राहुल ने इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए कहा. इसके बाद उन्होंने नेताओं से पूछा कि कुछ दिन पहले यहां पं. नेहरू की प्रतिमा क्रेन से हटा दी गई थी. उस प्रकरण पर क्या हुआ? इस पर पार्टी के प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी ने बताया कि कांग्रेसियों के कड़े विरोध के बाद प्रशासन को झुकना पड़ा और प्रतिमा पुन: वहां लगा दी गई है. इस पर उन्होंने नेताओं को शाबाशी दी. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से चित्रकूट के लिए रवाना हो गए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top