कीव,5 मार्च। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज 10वां दिन है। कीव, खारकीव समेत यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में रूस द्वारा भारी बमबारी की जा रही है। इस बीच ख़बर मिली है कि रूस ने यूक्रेन में राष्ट्रपति भवन पर रॉकेट से हमला किया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस का निशाना चूक गया।
रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर हमला और तेज करते हुए ताबड़तोड़ बमबारी की जा रही है।
जंग के 10वें दिन यूक्रेन के पूर्वी हिस्से खारकीव में कई धमाकों की आवाज सुनी गई है। स्थानीय लोगों को पास के मेट्रो शेल्टर या बंकर में जाने के निर्देश दिए गए हैं।
ख़बर है कि रूस अब यूक्रेन के अहम हिस्सों को निशाना बना रहा है। इसके लिए रूस अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए यूक्रेन पर हमलों के लिए ड्रोन की मदद ले रहा है।
उधर यूक्रेन ने रूसी सेना का मजबूती से मुकाबला करने के लिए जर्मनी से हथियार मांगे
यूक्रेन ने जर्मनी से टैंक, पनडुब्बी और लड़ाकू हेलीकॉप्टर की मांग की है। जर्मन रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि कई आपूर्ति शिपमेंट के लिए तैयार हैं।
