कैनेडा। म्यांमार या बर्मा की लीडर आंग सान सुकी को 2007 में दी गई मानद कैनेडियन नागरिकता के बारे में यूएन जनरल असेम्बली में प्रधानमंत्री त्रुदो ने बयान देते हुए अपना पक्ष रखा है। कहा जा रहा है कि पीएम के बयान के बाद कैनेडियन संसद आंग सान सुकी की नागरिकता रद्द करने के मामले मे डिबेट कर सकती है। त्रुदो ने यह भी कहा कि म्यांमार नेता की कैनेडियन नागरिकता रहने या ना रहने से म्यांमार की मानवीय समस्या हल नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह हॉउस ऑफ कॉमन्स ने म्यूएन के फैक्ट फाइंडिंग मिशन द्वारा म्यांमार की सैन्य प्रशासन द्वारा म्यांमार मे रोहिंग्या मुसलमानों व अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ अपराध को जेनोसाइड और मानवता के खिलाफ अपराध करार देने के लिये एक प्रस्ताव स्वीकार किया था।
199 Views