अंतरराष्ट्रीय सहयोग और वैश्विक आर्थिक वृद्धि में योगदान देने के लिए साल 2018 के सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि मोदी ने इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुने जाने के प्रति आभार जताया है और कोरिया गणराज्य के साथ भारत के गहरे संबंधों के मद्देनजर इसे स्वीकार किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके कहा कि विश्व ने अंगीकार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘मोदीनॉमिक्स’ के माध्यम से भारत एवं विश्व में उच्च आर्थिक वृद्धि, भारत में मानव विकास सुधार और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में योगदान के लिए साल 2018 का प्रतिष्ठित सियोल शांति पुरस्कार दिया जाएगा.
मंत्रालय ने कहा कि सियोल पीस प्राइज फाउंडेशन की ओर से मोदी को यह सम्मान आपसी सहमति से आगामी तारीखों में प्रदान किया जायेगा. पीएम मोदी ने बुधवार शाम को ट्वीट किया कि इस महान सम्मान के लिये सियोल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन का शुक्रिया। मैं अपने सभी भारतीय भाइयों और बहनों की तरफ से यह पुरस्कार विनम्रता से स्वीकार करता हूं। यह संपूर्ण मानवजाति की भलाई, प्रगति, समृद्धि और शांति के लिये नये भारत के योगदान को मान्यता है.