नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में पहली बुलेट ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलाने के लिए जपान से करार किया है। जापान ने बेहद कम ब्याज पर इस प्रोजेक्ट के लिए भारत को कर्ज दिया है और इस पर काम किया जा रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं अहमदाबाद और मुंबई में बुलेट ट्रेन चलने से पहले ही पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बुलेट ट्रेन चलती नजर आई है। आप सोच रहे होंगे इस बारे में पहले कोई खबर क्यों नहीं आई। दरअसल हम कोलकाता में चली जिस बुलेट ट्रेन की बात कर रहे हैं वह कोई असल बुलेट ट्रेन नहीं बल्कि उसका एक मॉडल है जो हू ब हू असल बुलेट ट्रेन की तरह बनाया गया है। कोलकाता में एक दुर्गा पूजा पंडाल में इस बुलेट ट्रेन को रखा गया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में देख सकते हैं कि यह छोटी बुलेट ट्रेन न सिर्फ एक जगह पर रखी है बल्कि पटरी पर चल भी रही है। यही नहीं बुलेट ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म पर पहुंचती है तो ट्रेन के रुकने के साथ प्लेटफॉर्म और ट्रेन दोनों के गेट भी खुल जाते हैं। गौरतलब है कि इलाहाबाद में दुर्गा पूजा बहुत धूम धाम से मनाया जाने वाला त्योहार है और यहां देवी दुर्गा की मूर्ति के अलावा लोग अपने हुनर से बनाई गई चीजों से पंडालों की शोभा बढ़ाने की कोशिश करते हैं। यह बुलेट ट्रेन भी ऐसा ही एक प्रयास है जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है।
115 Views