84 Views

मुंबई-अहमदाबाद-बेंगलुरु से भी साफ हुई दिल्ली की हवा

नई दिल्ली अमूमन बारिश के मामले में दिल्ली और मुंबई की तुलना हो ही नहीं सकती। लेकिन सितंबर में बारिश के मामले में दिल्ली ने मुंबई को पछाड़ दिया है। सितंबर में दिल्ली में जहां 233.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, वहीं मुंबई में सिर्फ 62.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। इस झमाझम बारिश ने हवा को इतना साफ कर दिया है कि मुंबई, पुणे, अहमदाबाद और बेंगलुरु जैसे शहर की तुलना में दिल्ली की हवाकहीं अधिक साफ है। दिल्ली में पूरे सितंबर के दौरान 125.1 मिलीमीटर बारिश सामान्य है। लेकिन सोमवार शाम 5.30 बजे तक दिल्ली में 233.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जबकि मुंबई में इस माह की सामान्य बारिश 341.4 मिलीमीटर है, लेकिन अब तक सिर्फ 62.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। दिल्ली में सितंबर के दौरान इतनी अधिक बारिश साल 2010 में हुई थी।

सितंबर की इस रिकॉर्ड तोड़ बारिश की वजह से दिल्ली को साफ हवा में सांस लेने का मौका मिला है। बल्कि दिल्ली की हवा इस समय सबसे साफ शहरों में गिने जाने वाले मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, बेंगलुरु आदि से साफ चल रही है। सीपीसीबी के एयर इंडेक्स के अनुसार, दिल्ली का एयर इंडेक्स महज 52 है। जबकि मुंबई का 79, बेंगलुरु का 80, पुणे का 76 और अहमदाबाद का 79 दर्ज हुआ। सितंबर में आमतौर पर इतनी साफ हवा दिल्ली में नहीं होती। स्काईमेट के चीफ मेट्रोलॉजिस्ट महेश पलावत ने कहा कि दिल्ली में मॉनसून के दौरान सबसे अधिक बारिश अगस्त में होती है। सितंबर में इस तरह की बारिश नहीं होती। पिछले 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में 25.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। जिसकी वजह से अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री पर पहुंच गया है। यह सामान्य से 6 डिग्री कम है। दिल्ली के लगभग हर हिस्से में सोमवार को बारिश हुई। पालम में 32.1, लोदी रोड में 28.6, रिज में 17.6, आया नगर में 31, डीयू में 18, जफरपुर में 32, मंगेशपुर में 21, नजफगढ़ में 40, नरेला में 17, पूसा में 14 और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 8 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तामपान 30 से 31 डिग्री के आसपास रह सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top