सूरत। गुजरात के सूरत में पांच साल की मासूम से बर्बरता से रेप का मामला सामने आया है। यहां के डिंडोली में 29 सितंबर को हुई वारदात में बच्ची को उसी तरह शारीरिक यातनाएं दी गईं, जैसे दिल्ली के निर्भया केस में पीड़िता को दी गई थीं। मासूम के प्राइवेट पार्ट और आंतों को इतनी बुरी तरह चोट पहुंचाई गई है कि उन्हें शरीर से निकालना पड़ेगा। डॉक्टरों का कहना है कि प्राइवेट पार्ट पूरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका है और इसके उपचार के तौर पर आंतें निकालनी पड़ेंगी। मामले में आरोपी 19 साल के रोशन उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची के चेहरे पर भी काटे जाने के निशान हैं और बाकी शरीर पर भी किसी नुकीले औजार से मारे जाने के निशान हैं। बच्ची को फिलहाल सूरत म्यूनिसिपल इंस्टिट्यूट में आईसीयू में रखा गया है।
डॉक्टरों का कहना है कि उसे मशीनों की मदद लेनी पड़ रही है क्योंकि उसके कई अंगों में गहरी अंदरूनी चोटें भी आई हैं और उन्हें ठीक होने में कई महीने लगेंगे। उनका कहना है कि आरोपी ने किसी औजार से उसे चोटें पहुंचाई हैं और उसके चेहरे पर काटे जाने के निशान भी गहरे हैं। शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे बजे पुलिस टीम को बच्ची गंभीर हालत में मिली थी। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिला है। सोमवार को एक स्थानीय अदालत ने आरोपी को 5 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है।