वरुण धवन को मारुति सुजुकी एरीना चैनल का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है। ‘जुड़वा-2’ के अभिनेता वरुण धवन ऑटोमोबाइल कंपनी के नए मार्केटिंग अभियान-‘ए डेस्टिनेशन कॉल्ड यू, ए फीलिंग मारुति सुजुकी एरीना’ के ब्रांड अंबेसडर होंगे। बता दें कि कंपनी के नए शोरूम को मारुति सुजुकी एरीना नाम दिया गया है।
दरअसल, मारुति सुजुकी देश भर में अपने रिटेल नेटवर्क को ट्रांसफॉर्म करने में लगी हुई है। मारुति सुजुकी का नया शोरूम अरीन ग्राहकों को मॉर्डरन लुक और सहर वातावरण प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। एरीना को युवाओं से कनेक्ट करने के लिए वरुण धवन को इसका ब्रांड अंबेस्डर बनाया गया है।
114 Views