मुम्बई। बॉलिवुड ऐक्टर अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की शादी पिछले साल तलाक होने के बाद ऑफिशली खत्म हो चुकी है। अरबाज अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बात करते हैं। हाल में इटैलियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ अपनी रिलेशनशिप कन्फर्म करने के बाद अरबाज अपने तलाक पर भी बोले हैं। अरबाज ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि पर्फेक्ट रिलेशनशिप किसे कहते हैं। अरबाज ने कहा कि जबसे 21 साल पहले उनकी शादी हुई थी तभी से वह पर्फेक्ट रिलेशनशिप पाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन सफल नहीं हुए। अरबाज ने कहा कि उन्होंने अपनी शादी बचाने की काफी कोशिश की लेकिन फाइनली वह और मलाइका अलग हो ही गए। अरबाज और जॉर्जिया के अपने रिलेशनशिप कन्फर्म करने के बाद माना जा रहा है कि मलाइका भी अर्जुन के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशल कर सकते हैं और अगले साल शादी कर सकते हैं। बता दें कि आजकल सलमान अपने आने वाली फिल्म ‘जैक ऐंड दिल’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ अमित साध, सोनल चौहान और एवलिन शर्मा दिखाई देंगी।
109 Views