मुम्बई। फॉर्मर ब्यूटी क्वीन और ऐक्ट्रेस सेलिना जेटली एक बार फिर बॉलिवुड फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि 7 सालों बाद सेलिना, राम कमल मुखर्जी की हिंदी फिल्म ‘अ ट्रिब्यूट टू रितोपर्णो घोष: सी संस ग्रीटिंग्स’ में नजर आएंगी। यह फिल्म मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित होगी जिसमें सेलिना बेटी के रोल में दिखाई देंगी। सेलिना के साथ मां के रोल में मशहूर ऐक्ट्रेस लिलेट दुबे नजर आएंगी।
बता दें कि पहले इस फिल्म में बेटी का रोल पालोमी डैम निभाने जा रही थीं लेकिन वह अन्य फिल्म में बिजी होने के कारण इस फिल्म में काम नहीं कर सकीं। इस फिल्म की शूटिंग कोलकाता में की जाएगी। डायरेक्टर ने सेलिना के बारे में कहा कि वह पहले से उन्हें जानते हैं और चाहते थे कि ऐसी ऐक्ट्रेस इस रोल को निभाए जो फिल्म के सब्जेट से जुड़ सके। उन्होंने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने के बाद सेलिना काफी इमोशनल हो गई थीं।