77 Views

प्रिया प्रकाश ने को-स्टार के साथ शेयर की फोटो

नई दिल्ली। इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश वारियर की तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अब हाल ही में उनकी एक फोटो काफी वायरल हो रही है जिसमें उनके साथ उनके को-स्टार रोशन अब्दुल नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को प्रिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। प्रिया का ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है। प्रिया ने और भी कई तस्वीरें शेयर की हैं, लेकिन रोशन के साथ की उनकी तस्वीर को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बता दें कि प्रिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘श्रीदेवी बंग्लो’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का टीजर सामने आया था जिसके बाद इसको लेकर काफी विवाद हुआ। दरअसल, फिल्म के टीजर में दिखाया गया है कि एक एक्ट्रेस हैं जिनका नाम श्रीदेवी है और देश-विदेशों में उनकी फैन-फॉलोइंग है। इसके बाद फिर कुछ ऐसा होता है कि एक्ट्रेस की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है और वो स्मोकिंग और ड्रिंक करने लगती हैं। लास्ट में दिखाया जाता है कि एक्ट्रेस की बाथ टब में डूब कर मौत हो जाती है। फिल्म के टीजर को कई लोगों ने पसंद नहीं किया और कुछ ने तो इस फिल्म को बैन करने की डिमांड भी की थी। वहीं प्रिया प्रकाश ने Zoom Tv से बातचीत में कहा है कि वो इस तरह के विवाद के लिए पहले से तैयार थीं क्योंथकि उनकी पहली फिल्मग को भी लोगों ने सुप्रीम कोर्ट तक घसीटा था। यह फिल्म श्रीदेवी की जिंदगी के कितने करीब होगी, इसकी जानकारी फिलहाल मेकर्स ने नहीं दी है। हालांकि, प्रिया प्रकाश ने एक इंटरव्यूज में इतना जरूर कहा कि फिल्म की रिलीज से सब साफ हो जाएगा कि ये किस विषय पर बनी है। लेकिन हां, मैं इस फिल्म में सुपरस्टार श्रीदेवी का किरदार निभा रही हूं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top