132 Views

पंजाब में बड़ा ट्रेन हादसा, 50 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका

चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर में जोड़ा फाटकपर एक बड़े रेल हादसे की खबर सामने आ रही है। अमृतसर के जोड़ा बाजार फाटक के पास दशहरा पर्व के दौरान रावण दहन के वक्त भगदड़ मच गई। इसकी वजह से दहन देखने पहुंचे कई लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में 50 से ज्यादा लोगों के मरने की पुष्टि प्रशासन द्वारा की जा चुकी है। घटना के बाद पुलिस, जीआरपी की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। इसी के साथ ही घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य चलाया जा रहा है।  जानकारी के अनुसार पिछले कई वर्षों से यहां दशहरे के अवसर पर रावण दहन का आयोजन किया जाता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस साल भी यहां रावण दहन का आयोजन किया गया था। दहन के दौरान पटाखों की आवाज तेज होने की वजह से वहां मौजूद लोग ट्रेन के हॉर्न की आवाज नहीं सुन पाए और यह घटना हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है, ‘प्रशासन और दशहरा कमिटी की गलती है। उन्हें ट्रेन के बारे में सूचित करना चाहिए था। उन्हें यह भी तय करना चाहिए था कि यहां पर ट्रेन या तो ठहरे या धीमी हो।’  रावण दहन के वक्त जोड़ा फाटक के पास अचानक भगदड़ मच गई, जिसकी वजह से कई लोग ट्रैक की तरफ दौड़ने लगे इसी दौरान पठानकोट से अमृतसर की ओर आ रही ट्रेन की चपेट में आने की वजह से कई लोगों की मौत हो गई। इस घटना में घायल हुए लोगों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है। मामले में जीआरपी एसएचओ बलवीर सिंह ने बताया, ‘अभी मृतकों की संख्या का कुल पता नहीं चल पाया है। हम अभी राहत कार्य में जुटे हुए हैं। कुछ देर बाद पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी।’ एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है, ‘ट्रेन काफी रफ्तार से आ रही थी। इसी दौरान कई लोग ट्रेन की चपेट में आ गए।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top