सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एक गर्भवती महिला को अपने पति से 10 रुपये मांगना इतना महंगा पड़ गया कि उसे अपनी जान तक गंवानी पड़ गई। जानकारी के अनुसार, 10 रुपये मांगने से शुरू हुए विवाद में बात बढ़ने पर पति ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद पति ने पास रखी लकड़ी के टुकड़े से पत्नी को पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके मृत होने की पुष्टि कर दी। मृतका नौ महीने की गर्भवती थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित गोपालपुर नवाजगढ़ गांव निवासी संतोष गुरूवार को सुबह करीब सात बजे किसी काम से घर से बाहर जा रहा था। तभी उसकी पत्नी बबीता उसके पास पहुंची और उससे 10 रुपये मांगने लगी। पति ने रुपये देने से इनकार कर दिया, जिससे दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। संतोष ने गुस्से में बबीता को एक थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ से नाराज बबीता पास रखे लकड़ी के टुकड़े को हाथ में उठाकर उसे मारने दौड़ी। संतोष ने बबीता के हाथ से लकड़ी का टुकड़ा छीनकर उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिससे वह नीचे गिर गई। पिटाई से गंभीर रूप से घायल होने के कारण बेहोश बबीता को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतका के मायके वालों को दी। इसके बाद मायके वाले गांव पहुंचे और बबीता के पति संतोष, जेठ बब्लू, ससुर ब्रम्हादीन और सांस कैलाशी के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया। कादीपुर के एसडीएम जयकरन और सीओ डीपी शुक्ला भी घटना स्थल पहुंचे और लोगों से जानकारी हासिल की। हालांकि पुलिस अभी किसी को अरेस्ट नहीं कर पाई है।
121 Views