बर्लिन। बड़े स्तर पर ट्रेड वॉर का वैश्विक आर्थिक विकास पर गंभीर असर पड़ेगा और इसमें कोई भी विजेता नहीं होगा। अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर के बीच विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक रॉबर्टो एजवेडो ने मंगलवार को यह चेतावनी दी। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच बर्लिन इंडस्ट्री के एक कार्यक्रम में एजवेडो ने कहा, ‘चेतावनियां स्पष्ट दिख रही हैं। तनाव बढ़ने से स्थायीत्व, रोजगार और जिस तरह का विकास आज हम देख रहे हैं, उस पर खतरा होगा।’ एजवेडो ने कहा कि बड़े स्तर पर ट्रेड वॉर से वैश्विक व्यापार सहयोग प्रभावित होगा और इससे ग्लोबल ट्रेड ग्रोथ में करीब 70 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा ग्लोबल जीडीपी ग्रोथ में भी गिरावट आएगी। यूरोपीय यूनियन का जीडीपी ग्रोथ 1.9 प्रतिशत तक गिर सकता है। एजवेडो ने कहा कि इस तरह की स्थिति में कोई विजेता नहीं होगा और हर क्षेत्र पर इसका बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूटीओ ऐसा नहीं होने देगा।
107 Views