मुम्बई। एक दिन पहले डायरेक्टर हंसल मेहताने ट्विटर पर डायरेक्टर विकास बहलपर सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाने वाली महिला का समर्थन किया था। फैंटम फिल्म्स में काम करने वाली एक महिला ने फिल्म ‘क्वीन’ के डायरेक्टर विकास बहल पर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए थे। फैंटम फिल्म्स में विकास बहल के अलावा अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंटेना पार्टनर थे। महिला ने विकास बहल पर यह आरोप लगाया था कि गोवा ट्रिप के दौरान उन्होंने छेड़छाड़ की थी। महिला का यह भी दावा है कि जब इस बात की शिकायत उन्होंने अनुराग कश्यप से की तो उन्होंने कोई भी ऐक्शन लेने के बजाय उल्टे महिला पर ही कंपनी छोड़ने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
हंसल मेहता ने जब विकास बहल पर लगे आरोपों पर लिखना शुरू किया तो सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ही टारगेट करने लगे। जब बात हद से ज्यादा बढ़ने लगी तो हंसल मेहता ने फाइनली फैसला किया कि वह ट्विटर छोड़ रहे हैं। उन्होंने ट्विटर से अलविदा कहने पर लिखा, ‘मैंने किसी बात पर अपने विचार लिखे और उसके कारण मुझे ट्रोल किया जाने लगा। इस प्लैटफॉर्म पर लोग नेगेटिवटी फैलाते हैं। मैं अभी भी अपने विचार रखता रहूंगा लेकिन यहां नहीं।’ इससे पहले विकास बहल पर लगे सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोपों पर हंसल मेहता ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘क्या इस घटिया आदमी के खिलाफ कोई कुछ करेगा? पीड़िता ने कहा है कि ‘क्वीन’ के डायरेक्टर विकास बहल ने मेरे ऊपर यौन हमला किया और फैंटम फिल्म ने कुछ भी नहीं किया।’