मुम्बई। बॉलिवुड ऐक्टर वरुण धवन, करण जौहर और शशांक खेतान एक साथ काम करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनने जा रही इस फिल्म का नाम ‘रणभूमि’ होगा। माना जा रहा है कि ऐक्शन से भरपूर यह फिल्म 2020 में दिवाली पर रिलीज होगी। पहले कुछ रिपोर्ट्स ऐसी आई थीं जिनमें कहा जा रहा था कि यह करण जौहर की फिल्म ‘शुद्धि’ में ही बदलाव करके बनाई जाएगी। बता दें कि करण की यह फिल्म कभी शुरू ही नहीं हो सकी। लेकिन अब खबर ऐसी आ रही है कि यह फिल्म टॉम क्रूज मशहूर हॉलिवुड सीरीज ‘मिशन इम्पॉसिबल’ पर आधारित होगी। बता दें कि इससे पहले भी वरुण धवन ‘जुड़वा 2’ और कई अन्य फिल्मों में अपने ऐक्शन सीन्स से काफी प्रभावित कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि ‘रणभूमि’ के जबरदस्त ऐक्शन सीन्स को भारत और विदेशों की लोकेशंस पर शूट किया जाएगा। ऐसी भी चर्चा है कि इस फिल्म में वरुण के ऑपोजिट जाह्नवी कपूर नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग 2019 में शुरू होने की उम्मीद है।
टॉम क्रूज की फिल्म की तरह बनेगी वरुण धवन की ‘रणभूमि’?
October 29, 2018