नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में वामपंथी छात्र संगठनों- आइसा, एसएफआई, एआईएसएफ और डीएसएफ के संयुक्त मोर्चा ने केंद्रीय पैनल के सभी चार पदों पर जीत दर्ज की है। चुनाव समिति के मुताबिक 5,185 मतों की गणना के बाद लेफ्ट के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एन साई बालाजी 1179 मतों से जीत गए हैं। वहीं उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के अन्य केंद्रीय पैनल पदों पर भी यूनाइटेड लेफ्ट भी उम्मीदवार जीते हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए लेफ्ट की सारिका चौधरी 1579 वोट से जीती हैं। जनरल सेक्रेटरी के लिए लेफ्ट के एजाज अहमद 1193 वोट से जीते हैं। इसके अलावा ज्वॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए लेफ्ट के अमुथा जयदीप 757 वोट से जीते हैं। शनिवार को यहां काफी तमाशा देखने को मिला था जब एबीवीपी ने मतगणना शुरू होने की प्रक्रिया की जानकारी नहीं होने के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया था और मतगणना को 14 घंटे तक के लिए रोक दिया गया था। इस बार 67.8 फीसदी मतदान हुआ था, जिसे पिछले छह साल में सबसे ज्यादा माना जा रहा है। इसमें 5,000 से ज्यादा छात्रों ने मतदान किया।
