115 Views

चौटाला परिवार में सामने आया पारिवारिक मनमुटाव

नई दिल्ली। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को चौटाला परिवार में आपसी मनमुटाव की खबरों को तवज्जो ना देते हुए कहा कि उनके भतीजे दुष्यंत और दिग्विजय उनकेअपने बच्चेहैं लेकिन जोर दिया कि पार्टी के अनुशासन को भंग करने पर कार्रवाई की जाएगी। चौटाला परिवार में मनमुटाव गुरुवार को सामने आ गया था जब इनेलो के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने पार्टी की छात्र और युवा इकाइयों को भंग कर दिया था। इनका नेतृत्व क्रमश: दुष्यंत और दिग्विजय कर रहे थे। अभय सिंह चौटाला ओमप्रकाश चौटाला के छोटे बेटे हैं। दुष्यंत और दिग्विजय अभय के बड़े भाई अजय सिंह चौटाला के बेटे हैं।अभय ने कहा, ‘दुष्यंत (और दिग्विजय) के साथ कोई मनमुटाव नहीं है, वे हमारे बच्चे हैं।हालांकि उन्होंने कहा, ‘अनुशासन हमारी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है। अगर कोई भी उसका उल्लंघन करता है तो पार्टी कार्रवाई करेगी।अभय ने चंडीगढ़ स्थित अपने घर पर मनमुटाव को लेकर सवालों के जवाब देने के लिए बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि क्या हिसार लोकसभा सीट से इनेलो के सांसद दुष्यंत को पार्टी से निकाल दिया गया है।गोहाना में सात अक्टूबर को एक रैली में युवाओं के एक समूह ने कथित रूप से अभय के खिलाफ नारेबाजी की और दुष्यंत के लिए तालियां बजायी थीं। इसके बाद इनेलो की इन दोनों इकाइयों को गुरुवार को भंग कर दिया गया।गोहाना में रैली पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल की 105वीं जयंती के मौके पर आयोजित की गयी थी। अभय ने कहा कि छात्र और युवा इकाइयों से रैली का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था औरजब वे ऐसा करने में नाकाम रहे, तब चौटाला साहब ने कदम उठाया।दिग्विजय का कहना है कि इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक अजय सिंह चौटाला ही इकाई को भंग कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top