नयी दिल्ली। सटोरियों द्वारा मुनाफा काटने से बुधवार को चांदी की वायदा कीमतों में 35 रुपये की गिरावट आई और यह 39,113 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। हालांकि, वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से चांदी में गिरावट सीमित रहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का नवंबर अनुबंध 35 रुपये या 0.09 प्रतिशत के नुकसान से 39,113 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इसमें 525 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह चांदी का दिसंबर अनुबंध 32 रुपये या 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 39,081 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 354 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सिंगापुर में चांदी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14.89 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
