नई दिल्ली ,०२ मई। चेन्नई में २८ जुलाई से १० अगस्त तक होने वाले शतरंज ओलंपियाड की तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं। ऑल इंडिया चेस फेडरेशन (एआईसीएफ), भारत सरकार और तमिलनाडु सरकार एक साथ मिल कर इस खेल को देश, प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए यादगार बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।
एआईसीएफ के सचिव भरत सिंह चौहान ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से मिलकर उन्हें ओलंपियाड की चल रही तैयारियों के बारे में बताया। इस दौरान भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान, खेल के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ सिंह लोंगजाम तथा खेल सचिव प्रदीप ए भी बैठक में मौजूद रहे।
खेल मंत्री ठाकुर ने शतरंज ओलंपियाड के तैयारियों का जायजा लिया
May 2, 2022