69 Views

इंतजार खत्म, शिव विहार से त्रिलोकपुरी मेट्रो की हो गई शुरुआत

नई दिल्ली। पिंक लाइन के त्रिलोकपुरी-शिव विहार सेक्शन के खुलने का इंतजार खत्म हो गया। केंद्रीय मंत्री हरदीप और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस सेक्शन पर मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत कर दी और अब नार्थ ईस्ट दिल्ली में ट्रैफिक जाम में फंसने से काफी हद तक निजात मिल सकेगी।
बाराखंभा रोड स्थित मेट्रो भवन से केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस सेक्शन का रिमोट के जरिए उद्घाटन किया। इस सेक्शन के खुलने से नॉर्थ ईस्ट और ईस्ट दिल्ली आपस में कनेक्ट हो गए हैं। इस सेक्शन पर तीन लूप में मेट्रो ट्रेनें चलेंगी और इसकी लंबाई 17.86 किलोमीटर है, जिस पर 15 मेट्रो स्टेशन हैं। इस सेक्शन के खुलने से नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में लगने वाले भयंकर ट्रैफिक जाम से रोज जूझने वाले लोगों के दिन बदल जाएंगे। इस लाइन पर यात्रा करने वाले वेलकम, कड़कड़डूमा और आनंद विहार स्टेशनों पर लोग रेड और ब्लू लाइन की मेट्रो पर इंटरचेंज भी कर सकेंगे। इस नए सेक्शन के खुलने से यमुनापार के मौजपुर, बाबरपुर, गोकलपुरी, जाफराबाद, वेलकम जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही ईस्ट दिल्ली का भी काफी सारा नया हिस्सा मेट्रो से कनेक्ट हो जाएगा। इनमें आनंद विहार, आईपी एक्सटेंशन, विनोद नगर, मंडावली, मयूर विहार फेज-2, त्रिलोकपुरी जैसे कई इलाके शामिल हैं। इसी के साथ नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में लगने वाले भयंकर ट्रैफिक जाम से रोज जूझने वाले लोगों के दिन बदल जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top