107 Views

सेंसेक्स 58100 और निफ्टी 17,350 के नीचे फिसला

नई दिल्ली,7 सितंबर। मंगलवार को भी बाजार मजबूती के साथ खुले। सेंसेक्स 58,418 और निफ्टी 17,401 पर खुला। लेकिन ये मजबूती ज्यादा देर नहीं टिकी। फिलहाल बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 200 पॉइंट गिरकर 58,080 पर और निफ्टी 60 पॉइंट फिसलकर 17,310 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयर्स बढ़त के साथ और 18 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जिसमें ITC के शेयर 2% और एशियन पेंट्स के शेयर में 1% से ज्यादा की तेजी है। वहीं एक्सिस बैंक के शेयर में 2% की गिरावट है बाजार पर बैंकिंग और रियल्टी शेयर्स दबाव बना रहे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी बैंक इंडेक्स और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1% की गिरावट है। वहीं रियल्टी इंडेक्स में आज 8 दिन के बाद गिरावट देखने को मिल रही है। इंडेक्स में सोभा के शेयर 4% से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई पर 2,965 शेयर्स में कारोबार हो रहा है। जिसमें 1,096 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,726 शेयर्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। इसी के साथ बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 254 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 167 अंक चढ़कर 58,297 पर और निफ्टी 54 अंक चढ़कर 17,378 पर बंद हुआ था। इससे पहले अमेरिका के शेयर बाजार डाओ जोंस 0.21% की कमजोरी के साथ 35,369 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.21% चढ़कर 15,363 और S&P 500 0.03% की गिरावट के साथ 4,535 पर बंद हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top