71 Views

वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ने से घटे एक्टिव केस, रिकवरी रेट सुधरा

नई दिल्ली, 17 अगस्त। वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ने से देश को कोरोना संक्रमण से बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को बीते 24 घंटों में कोरोना के 25,166 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो बीते 154 दिनों का सबसे कम आंकड़ा है। इस दौरान कुल मामलों के मुकाबले एक्टिव केसों का प्रतिशत तेजी से घटते हुए 1.15 फीसदी ही रह गया है, जो मार्च 2020 के बाद अब तक सबसे कम है। इसके अलावा एक्टिव केसों की संख्या भी अब 3,69,846 ही रह गई है, जो बीते 146 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। रिकवरी रेट की बात करें तो वह भी लगातार सुधरता जा रहा है। फिलहाल देश में कोरोना का रिकवरी रेट 97.51% है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है।
अब तक भारत में 3,14,48,754 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर सामान्य जिंदगी में लौट चुके हैं। यही नहीं बीते 24 घंटे में ही 36,830 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। एक तरफ नए मामलों की संख्या 25 हजार के करीब होने और दूसरी तरफ 36 हजार लोगों के रिकवर होने के चलते एक ही दिन में एक्टिव केसों में करीब 10,000 की कमी देखने को मिली है। बीते 24 घंटों में 88.13 लाख वैक्सीन डोज दी गई हैं। जो किसी एक दिन में टीकाकरण का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
देश भर में अब तक 55.47 करोड़ से ज्यादा कोरोना वायरस के टीके लग चुके हैं। एक तरफ तेजी से घट रहे नए केसों और दूसरी तरफ टीकाकरण की रफ्तार ने कोरोना की गति को थामने का काम किया है। इसके चलते लंबे समय के बाद साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट अब 2 फीसदी से भी कम हो गया है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी अब घटकर 1.61 फीसदी ही रह गया है। बीते 22 दिनों से यह 3 फीसदी से कम बना हुआ है। अप्रैल और मई में कोरोना की दूसरी लहर के पीक के मुकाबले देखें तो अब हालात काफी अच्छे हैं। उस दौरान महज एक दिन में ही नए मामलों का आंकड़ा 3 से 4 लाख तक पहुंच गया था। विशेषज्ञों ने देश के सुधरते हालात के लिए सरकार द्वारा उठाए गए त्वरित कदम, तेजी से हुआ वैक्सीनेशन तथा लोगों की जागरूकता को श्रेय दिया है। हालांकि उन्होंने कहा कि खतरा अभी बरकरार है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top