110 Views

लिटन में आसमान से बरसी आग, पारा 50 डिग्री पहुंचा

देशभर में मौतों का आंकड़ा 134 पहुंचा

वैंकूवर,1जुलाई। कैनेडा में आजकाल आसमान से आग बरसती नज़र आ रही है। हालात यह है कि यहां भीषण गर्मी और हीट वेव्स के कारण अब तक यहां 134 लोगों ने दम तोड़ दिया है। इनमें से अधिकतर मौतें वेंकुवर में दर्ज की गई हैं। अमरीका के वाशिंगटन और ओरेगन में गर्मी के कहर ने करीब 12 लोगों की जान ले ली। वहीं बिजली की भारी मांग के बीच इसकी कटौती भी करनी पड़ी। सिएटल और पोर्टलैंड में पारा लगातार 37.7 डिग्री सैल्सियस से अधिक बना हुआ है। हालांकि पिछले एक दो दिन में इन शहरों में गर्मी से थोड़ी राहत मिली है लेकिन स्पोकेन, पूर्वी ओरेगन के शहरों और इडाहो के शहरों में तापमान में वृद्धि देखने को मिली है।
वैदर डिपार्टमेंट ने जानकारी दी है कि लिटन में तापमान रिकॉर्ड 49.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।ये जगह वैंकूवर से लगभग 250 किमी पूर्व में है। मामले में पुलिस सार्जेंट स्टीव एडिसन ने बताया- वैंकूवर में कभी इतनी भीषण गर्मी नहीं पड़ी। दुख की बात ये है कि इससे दर्जनों लोग मर रहे हैं। शहर में सोमवार को करीब 9,300 उपभोक्ताओं के यहां इलेक्ट्रिसिटी फेल हो गई और कंपनी ने कहा कि मंगलवार दोपहर को बिजली की और कटौती की जाएगी। इस बीच प्राधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में हाल में हुई कई मौतों का संबंध भीषण गर्मी से हो सकता है। उधर देश के बाकी हिस्सों में भी गर्मी से हाल बेहाल है और वहां भी गर्मी के कारण दर्जनों लोगों की मौत होने की ख़बर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top