90 Views

भारत से ‘विलेज रॉकस्टार्स’ जाएगी ऑस्कर्स

मुम्बई अगले साल होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की तरफ से जो फिल्म जाएगी उसका चुनाव कर लिया गया है। रीमा दास द्वारा बनाई गई इस फिल्म का नाम ‘विलेज रॉकस्टार्स’ है। इस फिल्म को 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ‘बेस्ट फीचर फिल्म’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था और यह अब 2019 के ऑस्कर्स के लिए ‘बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म’ कैटिगरी में भारत की ओर से ऑफिशल एंट्री रहेगी। इसका ऐलान 22 सितंबर 2018 की सुबह फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया। 2019 ऑस्कर्स की रेस में आगे बढ़ने के लिए ‘विलेज रॉकस्टार्स’ को राज़ी, पद्मावत, हिचकी, अक्टूबर, लव सोनिया, गुलाबजाम, महानती, पिहू, कड़वी हवा, भोगड़ा, रेवा, बायॉस्कोपवाला, मंटो, 102 नॉट आउट, पैडमैन, भयानकम, अज्जी और गली गूलियां सरीखी फिल्मों से मुकाबला करना पड़ा।

‘विलेज रॉकस्टार्स’ का वर्ल्ड प्रिमियर टॉरंटो इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में किया गया था, जबकि पिछले साल अक्टूबर में मुंबई में हुए 19वें जिओ मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दौरान इसका भारत में प्रीमियर हुआ था। विलेज रॉकस्टार्स को अब तक 70 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया जा चुका है। इस दौरान इस फिल्म ने 44 पुरस्कार जीते। भारत के सिनेमाघरों में यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज़ की जाएगी। भारत में रिलीज़ होने के बारे में रीमा दास कहती हैं,’दुनिया भर के ढेर सारे फिल्म फेस्टिवल में जाने के बाद और दिलों को जीतने के बाद अब मैं बहुत खुश हूं कि विलेज रॉकस्टार्स की बेहतरीन यात्रा अब अपने आखिरी मुकाम पर आ पहुंची है जहां अब हम अपनी फिल्म अपने देश के लोगों के सामने पेश करेंगे।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top