74 Views

भारत के जम्मू-कश्मीर में 6 आतंकी ढेर

नई दिल्‍ली। जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकियों के सफाये का काम जारी है। शोपियां और पुलवामा में दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े स्थानीय आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद के सरगना समेत 6 आतंकियों को ढेर कर दिया। शुक्रवार को जहां पुलवामा जिले के अवंतीपुरा के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया, वहीं शोपियां में भी तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। लवामा जिले के त्राल इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) के दौरान हुई मुठभेड़ में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इसी मुठभेड़ में अंसार गजवत-उल-हिंद का चीफ इम्तियाज शाह मारा गया है। इस बीच अफवाहों को रोकने के लिए एहतियातन सभी कंपनियों की मोबाइल इंटरनेट को निलंबित कर दिया गया है। तंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के बाद राष्ट्रीय रायफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने शुक्रवार की सुबह पुलवामा जिले में त्रास के नोवबग में संयुक्त (कासो) अभियान चलाया। इसी में यह सफलता मिली।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top