79 Views

नहीं रहे महाभारत’ के ‘इंद्रदेव’… सतीश कौल

नई दिल्‍ली। बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में ‘इंद्रदेव’ बने कलाकार सतीश कौल का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि कोरोना से उनकी मौत हुई है और वह कोरोना से उनकी मौत हो गई। वहीं कई अभिनेता उनकी मौत को सबक के तौर पर देख रहे हैं। 73 वर्षीय सतीश कौल ने बीते शनिवार को आखिरी सांस ली। वहीं अभिनेता गजेंद्र चौहान ने उनके निधन पर शोक जाहिर किया है। जेंद्र चौहान ने ‘महाभारत’ में ‘युधिष्ठिर’ का किरदार निभाया था। वहीं सतीश कौल के निधन की खबर को उन्होंने बहुत बड़ा लॉस बताया है। आज तक से बातचीत के दौरान गजेंद्र ने बताया कि सतीश इतने बड़े स्टार रह चुके हैं, वो पंजाबी सिनेमा के तो सुपरस्टार थे और लगभग 300 फिल्मों में काम कर चुके थे लेकिन फिर भी पिछले कई सालों से गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर थे। गजेंद्र का कहना है कि शिर्डी स्थित साईं मंदिर या पटियाला के किसी अस्पताल से जब-कब सामने आईं तस्वीरों से उनके बारे में पता चलता रहता था। जेंद्र ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा कि सतीश कौल ने अपनी जिंदगी में जबरदस्त पैसा और ग्लैमर देखा लेकिन उम्र के दूसरे पड़ाव और अंतिम समय में उनका किसी ने साथ नहीं दिया, वो बेहद स्वाभिमानी थे इसीलिए उन्होंने किसी से मदद नहीं मांगी। गजेंद्र ने कहा सतीश जी का निधन हम सब के लिए एक सबक है कि हर व्यवसाय से जड़े लोगों को अपना अच्छा समय भविष्य के लिए बचा कर रखना चाहिए। उनका कहना है कि बुरे वक्त के लिए पैसों की बचत जरूर करनी चाहिए क्योंकि आर्थिक और पारिवारिक अभाव इंसान को खोखला कर देता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top