96 Views

तो रुक सकती है लड़ाई, हमास बोला, अगले 24 घंटे में हो सकता है सीजफायर का एलान

तेल अवीव। इजरायल और फिलस्‍तीनी उग्रवादी गुट हमास के बीच जारी लड़ाई अब रुकने की संभावना नजर आ रही है। हमास की ओर से इसके संकेत दिए है। हमास के नेताओं ने कहा है कि अगले 24 घंटे में सीजफायर का एलान किया जा सकता है। वर्ष 2014 के बाद हुए इस सबसे भीषण संघर्ष में अब तक गज़ा पट्टी में कम से कम 227 लोग और इजरायल में 12 लोग मारे जा चुके हैं। हमास ने इजरायल पर जहां करीब 4 हजार रॉकेट दागे हैं, वहीं इजरायल की सेना ने भी सैकड़ों हवाई और जमीनी हमले किए हैं। हमास के नेताओं ने अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन से बातचीत में कहा कि अगले 24 घंटे में इजरायल और हमास के बीच सीजफायर हो सकता है। उधर हालांकि अभी तक इस बारे में इजरायल की ओर से कोई बयान नहीं आया है। उधर अमेरिका ने बुधवार को कहा कि वह संयुक्‍त राष्‍ट्र के सीजफायर कराने के प्रस्‍ताव का विरोध करता है। अमेरिका ने इजरायल और फिलस्‍तीन के बीच हिंसा को बंद करने के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र में लाए गए प्रस्‍ताव को 4 बार ब्‍लॉक कर दिया। इसके बाद फ्रांस ने प्रस्‍ताव को तैयार किया है। इजरायल और फिलस्तीन के बीच बीते 11 दिन से चल रही भीषण लड़ाई के मद्देनजनर ‘तनाव में महत्वपूर्ण कमी’ लाने की अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की अपील के बावजूद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गज़ा पट्टी पर सैन्य अभियान जारी रखने का बुधवार को संकल्प लिया। इजरायल ने बुधवार को गज़ा पर हवाई हमले जारी रखे, जबकि फिलस्तीनी उग्रवादियों ने भी इजरायल पर दिन भर रॉकेट दागे। नेतन्याहू ने सैन्य मुख्यालय के दौरे के बाद कहा कि वह ‘अमेरिका के राष्ट्रपति के सहयोग की बहुत सराहना करते हैं’, लेकिन उन्होंने कहा, ‘इजरायल के लोगों को शांति एवं सुरक्षा वापस दिलाने के लिए’ देश अभियान जारी रखेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top