71 Views

कोरोना पॉजिटिव निकले अक्षर पटेल नहीं खेल पाएंगे आईपीएल का पहला मैच

नई दिल्‍ली। आईपीएल के लिए कोरोना के कारण बुरी खबर है। खासतौर से दिल्ली कैपिटल्स को झटका माना जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस कारण अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। 10 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने खेलेगी। बीसीसीआई के कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बनाए नियमों की वजह से पटेल को इस मैच में बाहर बैठना होगा। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक बीसीसीआई द्वारा लागू कोविड-19 प्रोटोकॉल रिकवरी के अनुसार, “अक्षर पटेल को अब 10 दिन तक मैदान से दूर रहना होगा। 10 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच होना था, जिसमें उनके शामिल होने की संभावना न के बराबरर हो गई है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ियों, अधिकारी और स्टाफ बायो सिक्योर बबल से बाहर रहकर खुद को आइसोलेट रखना है। क्वारंटाइन पीरियड के नौवें और 10वें दिन अगर उनकी आरटी- पीसीआर टेस्ट निगेटिव आती है तो ही वे बबल में वापस लौट सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top