94 Views

कोच रवि शास्त्री ने बताया- एशिया कप से क्यों विराट को दिया गया आराम

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ कोच रवि शास्त्री ने खुलासा किया है कि नियमित कप्तान विराट कोहली को एशिया कप से क्यों आराम दिया गया था। विराट की जगह एशिया कप में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी और बांग्लादेश को फाइनल में 3 विकेट से हराकर 7वीं बार खिताब अपने नाम किया। रवि शास्त्री ने गल्फ न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘विराट को इस आराम की जरूरत थी। वह ताकत में बैल के बराबर हैं, आप उन्हें मैदान से बाहर नहीं भेज सकते हैं। विराट यदि खेलते हैं तो मैच का रोमांच अलग ही होता है। इसलिए यह केवल मानसिक रूप से थकने का मामला है।’

कोच शास्त्री ने कहा, ‘आप विराट को आराम दें। क्रिकेट से उनके ध्यान को थोड़ा हटाएं और फिर वह नए अंदाज में वापसी करेंगे।’ उन्होंने कहा कि टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ भी यही प्रक्रिया अपनाई जाती है। उन्होंने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार के साथ भी हम ऐसे ही करते हैं और उन्हें तरोताजा करने के लिए आराम दिया जाता है।’ विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाली थी और उनकी कप्तानी में भारत को 1-4 से टेस्ट सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी। वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत 4 अक्टूबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। विराट की कप्तानी में टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया गया है। रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर और बुमराह केो इस सीरीज से आराम दिया गया है जबकि युवा पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को टीम में जगह मिली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top