85 Views

इंडियन एजुकेशन सिस्टम पर होगी ‘ओह माय गॉड 2’ की कहानी, दीपिका की हॉलीवुड में वापसी

मुंबई,4 सितंबर। एक्टर पंकज त्रिपाठी ने मुंबई में 01 अगस्त से ‘ओह माय गॉड 2’ की शूटिंग शुरू की थी। इस सोशल कॉमेडी फिल्म में पंकज के अलावा अक्षय कुमार और यामी गौतम भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। अब खबर सामने आ रही है कि ‘ओह माय गॉड 2’ की कहानी इंडियन एजुकेशन सिस्टम के मुद्दों पर आधारित होगी। सूत्रों के मुताबिक, “जहां ‘ओह माय गॉड’ धर्म पर आधारित थी। वहीं ‘ओह माय गॉड 2’ इंडियन एजुकेशन सिस्टम पर आधारित होगी। इसमें पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे, जैसे पहले वाली ‘ओह माय गॉड’ में परेश रावल ने निभाई थी, जबकि अक्षय भगवान कृष्ण के रूप में अपनी पिछली भूमिका ही निभाएंगे।” फिल्म की कहानी परीक्षा दबाव और कॉलेज प्रवेश जैसे विषयों जैसे मुद्दों को भी उजागर करेगी।” अमित राय के निर्देशन में बन रही ‘ओह माय गॉड 2’ की शूटिंग अगले कुछ दिनों तक पंकज अकेले ही करेंगे। इसके कुछ दिन बाद यामी गौतम फिल्म की शूटिंग के लिए टीम के साथ जुड़ेंगी। वहीं अक्षय कुमार फिल्म की टीम के साथ अक्टूबर में शूटिंग शुरू करेंगे। अक्षय ने ‘ओह माय गॉड 2’ में अपने किरदार भगवान कृष्ण की शूटिंग के लिए मेकर्स को सिर्फ 15 से 20 दिन ही दिए हैं। ‘ओह माय गॉड 2’ को अश्विन वर्दे और अक्षय कुमार साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। बता दें कि 2012 में रिलीज ‘ओह माय गॉड’ में परेश रावल और अक्षय लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया था।
उधर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 4 साल बाद हॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपने इस आगामी हॉलीवुड प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की थी। वे जल्द ही अनटाइटल्ड क्रॉस-कल्चरल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी। अब खबर सामने आ रही है कि पिका की यह फिल्म 550 करोड़ रुपए के भारी-भरकम बजट में बनेगी। एक सूत्र ने कहा, “टीम एक आकर्षक फिल्म बनाना चाहती है। मेकर्स न्यूयॉर्क और भारत के कुछ हिस्सों में नए स्थानों पर शूटिंग करने की योजना बना रहे हैं। दीपिका इस प्रोजेक्ट में शामिल करने के लिए पश्चिम के कुछ टॉप एक्टर्स के साथ बातचीत कर रही हैं।” सूत्र ने बताया कि इस फिल्म के बाकी कलाकारों, निर्देशक और शूटिंग की समय-सीमा का खुलासा आने वाले महीनों में किया जाएगा। इस फिल्म की घोषणा एसटीएक्स फिल्म्स मोशन पिक्चर ग्रुप के चेयरमैन एडम फोगेलसन द्वारा भी की गई थी। फिल्म का निर्माण ‘इरोस एसटीएक्स ग्लोबल कॉर्पोरेशन डिवीजन एसटीएक्स फिल्म्स’ द्वारा किया जाएगा। दीपिका पादुकोण इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा वे इस फिल्म को अपने बैनर ‘केए प्रोडक्शंस’ के तहत को-प्रोड्यूस भी कर रही हैं। बता दें कि, दीपिका पहली बार हॉलीवुड में 2017 में रिलीज हुई विन डीजल स्टारर ‘एक्स एक्स एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में नजर आई थीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top