92 Views

अमेरिका में कोविड १९ की वैक्सीन बनाने के लिए क्लिनिकल ट्राइयल शुरू

इज़राइल और इटली के बाद अमेरिका भी कोविड १९ की वैक्सीन बनाने की राह पर क्लिनिकल ट्रायल में अमेरिकी मरीज़ों को दिया गया इंजेक्शन अमेरिकी फार्मास्युटिकल दिग्गज फाइजर इंक ने अपने प्रयोगात्मक वैक्सीन पहले अमेरिकी रोगियों पर ट्राई की है। कोरोना और इसके ख़ौफ़ से मर रही इस दुनिया में धंधा कभी मंदा नहीं होना चाहिए। कुछ ना सही तो अब इस दुनिया को बचाने के लिए वैक्सीन का ही धंधा सही। समझ में नहीं आ रहा की क्या गड़बड़ झाला है किस पर भरोसा करें। २ दिन पहले ही डब्ल्यू एच ओ के मुखिया ने कहा कि आगामी १२ से १८ महीने तक में वैक्सीन बनने की कोई सम्भावना नहीं और १ दिन में ही दुनिया के ३ देशों ने डब्ल्यू एच ओ के मुखिया को धता बताते हुए जो गुलाटी मारी की इस ब्रह्मांड के सारे पत्रकार घनचक्कर हो गए। इज़राइल, इटली और अमेरिका लगभग तीनो ने ही वैक्सीन बना ली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top